
दुर्गापुर: दुर्गापुर की कोक-ओवन थाना पुलिस ने नडीहा इलाके से 2 युवकों को फर्जी जीएसटी ऑफिसर बनकर मालवाही वाहनों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नडीहा निवासी बासुदेव पाल तथा जगदीश पाल दुर्गापुर के एसबी मोड़ में काफी दिनों से मालवाही वाहनों से जीएसटी के नाम पर वसूली करते थे। आरोपियों के पास से एक वाहन भी बरामद हुआ है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया।