
कांचरापाड़ाः पंजाब नेशनल बैंक की कांचरापाड़ा शाखा से 15 लाख का फर्जी चेक कैश कराने की कोशिश कर रहे दो लोगों को बैंक कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीजपुर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनमें एक महिला और दूसरा युवक है। वह चेक अकाउंट पेई था जो कि कल्याणी निवासी श्रीपर्णा घोष नामक महिला के अकाउंट में जमा हुआ था। मंगलवार को श्यामनगर निवासी शांतनु चक्रवर्ती नामक युवक के साथ पैसा उठाने वह बैंक गई थी। बैंक अधिकारियों ने दोनों को बैठाये रखा और पुलिस को खबर दी। महिला का कहना है कि वह विधवा है। अपने व्यक्तिगत रोजगार से परिवार चलाती है। उसने कहा कि अपने अकाउंट से 15 लाख रुपया कैश करा देने पर पांच हजार रुपया कमीशन देने का वादा उससे किया गया था, इस लालच में पड़कर उसने वह फर्जी चेक जमा किया था। लालच देने वाले ने फोन पर उसे युवक का परिचय देकर कहा कि रकम उठाकर उसके हवाले कर दे हालांकि शांतनु का कहना है कि चेक के प्रसंग में वह कुछ भी नहीं जानता है। अपने निजी काम से वह बैंक आया था। उन दोनों की बातों में असंगतियां पाई गई हैं। पुलिस मामले की तह में पहुंचने की कोशिश कर रही है।