
सुपारी किलर से मरवायी गयी गोली
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कल्याणी थाना अंतर्गत गयेसपुर निवासी पूर्व पुलिस कर्मी जनार्दन कर्मकार की प्वांइट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने उसके भतीजे देवाशिष कर्मकार व अन्य एक परिचित अभिजीत भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि चाचा जनार्दन कर्मकार के साथ एक जमीन को लेकर देवाशिष का पुराना विवाद है। उसने कई बार जनार्दन को धमकाया भी था। यही कारण है कि हत्या मामले की छानबीन के क्रम में पुलिस ने देवाशिष को संदेह के घेरे में लेते हुए पूछताछ की और तभी इसमें उसका हाथ होने की बात सामने आयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुपारी किलर को रुपये देकर पूर्व पुलिस कर्मी की हत्या करवायी गयी है। अभियुक्त से पूछताछ के जरिये पुलिस उन तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस घटना को लेकर दूसरे दिन भी इलाके में तनाव बना हुआ है जिसको लेकर पुलिस ने वहां विशेष नजरदारी कर रखी है।