
दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना जिला मतदाता सूची में 2.14लाख नया मतदाता जुड़ेहैं। डीएम डॉ. पी उल्गानाथन ने रविवार को गंगासागर में आयोजित एक मतदाता पहचान पत्र से संबंधित वितरित कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहली बार चुनाव में मतदान करने वाले सैकड़ाें युवा मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र वितरित किया गया। फिलहाल सीईओ कार्यालय से 5.6 लाख ईपीक कार्ड मिले हैं। बीएलओ के द्वारा सभी कार्डों को जिले के विभिन्न इलाकों में वितरित करवा दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि ईसीआई की ओर से पहली बार ई- ईपीक इंट्रोड्यूस किये है। इसकी खासियत का जीक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई मतदाता इलेक्शन के वेव और मोबाइल पर भेजे गये हेल्प लाइन नम्बर से नया मतदाता पहचान पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बीच लाखों की संख्या में युवा मतदाता अपने-अपने मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर लिए हैं।