
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेनियापुकुर थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक परित्यक्त झोपड़ी से 11 बम बरामद किए गए। कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों ने बम डिस्पोजल स्क्वाड और महिला विनर्स टीम की मदद से बम को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एआरएस अधिकारियों ने आर्म्स एक्ट के मामले में शेख तनु नामक युवक को गिरफ्तार किया था। शेख तनु से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि तिलजला रोड की एक परित्यक्त झोपड़ी में बम रखे हुए हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर झोपड़ी से 11 बम जब्त किए। फिलहाल पुलिस अभियुक्त शेख तनु से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वहां पर बम किसने और किस कारणवश रखा था।