
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम्स की टीम ने 1.18 करोड़ की कीमत का 2.5 किलो सोना बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक कस्टम्स की टीम को यह सूचना मिली थी कि सोने की बिस्कुट की तस्करी दुबई से की जा रही है। इसके बाद दुबई से आये उक्त विमान की तलाशी लेने पर इन सोने के बिस्कुटों को जब्त किया गया। हाल के दिनों में यह अब तक की बड़ी जब्ती है।