
कोलकाताः राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,99,697 लाख हो चुकी है। दो जिलों से ही कोरोना के 1-1 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें कोलकाता से अब तक कुल 1,10,737 लाख व उत्तर 24 परगना से 1,04,450 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हावड़ा, हुगली व दक्षिण 24 परगना जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही अधिक नहीं है, हालांकि राज्य के अन्य जिलों से यहां अधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हावड़ा में 31,965, हुगली में 25,801 व दक्षिण 24 परगना में 32,984 कोरोना वायरस के मामले अब तक आ चुके हैं। वहीं यदि कोरोना वायरस के मृतकों के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 8,677 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें मृतकों के आंकड़ों में कोलकाता में 2,665, उत्तर 24 परगना में अब तक 2,032, कोलकाता में 2,042, दक्षिण 24 परगना में 599, हावड़ा में 906, हुगली में 414 संख्या दर्ज हो चुकी है।
सक्रिय मामलों में कोलकाता सबसे ऊपर
राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, कोलकाता में सक्रिय मामले 5,905 है। यह सबसे अधिक है। इसके बाद उत्तर 24 परगना में 5,144 सक्रिय मामले हैं।
इन आंकड़ों पर नजर
कुल सक्रिय मामले 23,964
कोलकाता 5,905
उत्तर 24 परगना 5,144
दक्षिण 24 परगना 1,692
हावड़ा 1,003
(नोटः आंकड़े स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग)