टैक्सी किराये में वृद्धि की मांग को लेकर एटक ने किया लालबाजार अभियान

कोलकाता: टैक्सी किराए में वृद्धि की मांग को लेकर एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर्स फोरम के समर्थकों ने मंगलवार को लालबाजार अ​भियान किया। वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2018 से टैक्सी किराए में वृद्धि नहीं की गई है, जबकि बीते कुछ महीनों में इंधन की दरों में बेताहाशा वृद्धि हुई है। इसके कारण टैक्सी मालिक और ड्राइवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग और राज्य सरकार के समक्ष कई बार इस मुद्दे को रखा गया। हालांकि अब तक मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई। मंगलवार की दोपहर 1 बजे राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से रैली शुरू होकर जैसे ही निर्मल चंद्र स्ट्रीट पहुंची तभी कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने लालबाजार में असिस्टेंट कमिश्नर (कंट्रोल) को ज्ञापन सौंपा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर