
कोलकाता : सोमवार को प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेन पांडेय ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को इयर प्लग भेजा है। प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेन पांडेय ने कहा कि हाल ही में सोनू निगम ने अजान को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसे इस देश की जनता कभी भी नहीं स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में अजान हमेशा से होते आया है और आगे भी होता रहेगा। अगर सोनू निगम को इससे सुबह दिक्कत होती है तो इसके लिए हम उन्हें इयर प्लग कोरियर के जरिए भेज दे रहे हैं।