
कोलकाता : दुर्गा पूजा के महासप्तमी को सुबह से ही बारिश हुई। कहीं कम तो कहीं ज्यादा, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। परम्परागत तरीके से सुबह पूजा आयोजकों ने केला बहु की पूजा की। दोपहर होते-होते लोग भले ही छाता लेना पड़ा हो लेकिन सड़क पर आ गये तथा पण्डलों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन किये।
मेट्रो सेवा
मेट्रो ट्रेन के दोपहर बाद चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हम यहां बतातें चलें कि मेट्रो ट्रेन अपराह्न 1.40 से भोर 4 बजे तक सप्तमी से लेकर नवमी तक चलेगी।