
कोलकाता : संविधान दिवस के मौके पर विधानसभा पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद से गंभीर समझौता हुआ है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा कि हालात अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। राज्यपाल संविधान दिवस पर राज्य विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में 370 धारा हटाये जाने का जिक्र करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार का बखान किया। विधानसभा के कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल ने कहा कि यहां आकर खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूं। इसी समय राजभवन में भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रण दिया गया है।