
कोलकाता : ब्राह्मण समाज की अस्मिता एवम सम्मान के अभ्युदय हेतु राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समरसता एवम स्वजातीय गतिशीलता के पवित्र संकल्प लेकर आयोजित हुए प्रथम विप्र महाकुंभ के एकादश बर्षपूर्ति पर जोन अध्यक्ष विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन पर विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल द्वारा आज तीन विभिन्न स्थानों पर कोरोना महामारी में दिवंगत हुए परिजनों की स्मृति में मानव सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे शताधिक स्वजनों ने स्वेच्छा रक्तदान किया। सप्तर्षि सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन विप्र फाउंडेशन उत्तर कोलकाता चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें चैप्टर अध्यक्ष रामगोपाल चोटिया,उपाध्यक्ष महेश शर्मा,जेठमल रंगा,सचिव गणेश शर्मा,सहसचिव पवन शर्मा,अजीत चोटिया,डॉ वी.के.शर्मा ,डॉ भुवनेश्वर शर्मा,रमेश जोशी,शिव शर्मा,ललित पीपलवा,सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अग्रणी सहभागिता की।कार्यक्रम के शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन शर्मा,कुलदीप राजपुरोहित,जोन कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंचारिया,राजस्थान ब्राह्मण संघ के सचिव महेंद्र पुरोहित,वी सी सी आई के प्रान्त अध्यक्ष अशोक पुरोहित,पंडित शिवकिशन किराडू,सुभाष शर्मा,नारायणदास व्यास ने किया। हावड़ा चैप्टर द्वारा आयोजित बाँधाघाट के सत्यनारायण सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव रमेश शर्मा एवम चैप्टर अध्यक्ष किशन चौमाल ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार सहल,विकाश शर्मा,विशाल छकरा,प्रीतम शर्मा,कालीचरण शर्मा,राजेश शर्मा,विनोद जोशी,राकेश दाधीच,पवन चौमाल,प्रीति सारस्वत,विकास सारस्वत,जितेंद्र शर्मा ने अग्रणी भागीदारी की।
हावड़ा चैप्टर द्वारा मल्लिक फाटक के राय भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गंगाप्रसाद व्यास,पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा एवम आर्ष भारती के प्रधान संपादक बंशीधर शर्मा एवम चैप्टर सचिव रमेश शर्मा ,प्रदीप सूंठवाल,पवन दायमा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अक्षय भक्त मंडल महिला शाखा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदीप आसोपा,शिव थानवी,विजय तिवाडी,सुनील शर्मा,रमेश रतावा,संजय आसोपा,बसंत पलोड़,आशीष आसोपा,राजेश आसोपा,जयप्रकाश आसोपा,,द्वारकाप्रसाद आसोपा,सुभाष दाधीच,धरणीधर दाधीच,रिंकू पलोड़,पवन मिश्रा,रमाकांत आसोपा,नीता आसोपा का योगदान रहा।
रक्तदाताओं का संबल बढ़ाने जोड़ासांकू विधायक स्मिता बक्शी,संजय बक्शी,मीना पुरोहित,विजय ओझा,कामिनी तिवाडी,रामचंद्र बडोपोलिया,नागेश सिंह,प्रदीप शर्मा आदि ने उपस्थित होकर शुभकामनाये प्रेषित की।उपरोक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन जोन 7 के महासचिव राजकुमार व्यास ने दी।



