
बशीरहाट : बशीरहाट के हिंगलगंज थाना अंतर्गत सांडेरेलबिल इलाके में शुक्रवार की तड़के लगातार बम विस्फोट होने के धमाके को लोगों ने सुना। धमाके इतने जोर हुए थे कि लोग डर से घरों में ही दुबके रहें। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह जब पुलिस वहां पहुंची तो एक व्यक्ति को वहां मृत पाया। साथ ही 3 घायलों को वहां से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। मृतक का नाम आताउल शेख बताया गया है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने पाया कि वहां अवैध तरीके से बम बांधने का काम किया जा रहा था। साथ ही अनुमान है कि किसी तरह की गड़बड़ी होने के कारण ही वहां बम विस्फोट हुआ और इससे वहां मौजूद और भी बम विस्फोट करते गये। बताया गया है कि इलाके के मछली भेरी दखल को लेकर इलाके में समाजविरोधियों के दो गुटों में हमेशा तनाव लगा रहता है। दोनों ही पक्ष इलाके में अवैध तरीके से बम व हथियार जमा कर रखते हैं। घटना को लेकर इलाके के लोग दहशत में हैं। वहीं इलाके में समाजविरोधियों की इन गतिविधियों को लेकर अब पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं।