
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार को चिंता व्यक्त की। धनखड़ ने पश्चिम बंगाल में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 371 नये मामले सामने आने और आठ लोगों की मौत के बाद चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘केवल कल राज्य में कोरोना वायरस के 371 मामले सामने आये। यह सब चौंकाने वाला है। गलत आंकड़े से किसी का भला नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘संकट में चालाकी कभी काम नहीं आता। वास्तविक आंकड़े लोगों की जागरूकता के लिए आवश्यक है, जिन्हें अन-लॉकडाउन में और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।’
कोरोना के 371 नये मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बुलेटिन में रविवार शाम बताया गया कि कोरोना वायरस के 371 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,501 हो गई है और 23 मार्च से अब तक 245 लोगों की मौत हुई है। धनखड़ ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं सांसद डेरेक ओ ब्रायन से जानकारी मांगते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस की कितनी जांच रिपोर्ट अभी लंबित हैं।’ ब्रायन ने रविवार को ट्वीट कर जवाब दिया, ‘बंगाल में दो लाख से अधिक टेस्ट हुए हैं और आज के आंकड़े अनुसार लोगों के स्वस्थ्य होने की दर 39 फीसदी है।’