
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के शवों को लोहे के चिमटों से खींचने को लेकर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह बर्बरता मानवता को लंबे समय तक शर्मसार करती रहेगी। धनखड़ ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मानव शरीर को चिमटों से खींचने वाला यह भयावह अकल्पनीय आतंक हमें लंबे समय तक परेशान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय की ओर से इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की उम्मीद करता हूं। यह बर्बरता मानवता को शर्मसार करती रहेगी। शवों का निरस्तारण तय पंरपरा के अनुसार होना चाहिए।’’
धनखड़ ने ममता पर साधा निशाना
दक्षिण कोलकाता के एक श्मशान घाट में शवों के कुप्रबंधन के मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘यह शवों के निस्तारण का असभ्य तथा घटिया दृष्टिकोण है और इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।’’ धनखड़ ने टि्वटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें श्मशान घाट के कर्मचारी शवों को खींच रहे हैं लिखा, ‘‘यह बेहद कष्टदायक और अकल्पनीय है। जब मैंने वीडियो को देखा, मेरे दिली की धड़कनें रूक गयीं, 14 मरीजों के शव एक जगह पर एक ही समय में, शवों की पहचान नहीं हो रही है, इसकी जांच करानी मेरी जिम्मेदारी है।’’