
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल नवान्न पहुंचा। ‘गणतंत्र बचाओ’ यात्रा को लेकर अदालत के निर्देश पर प्रदेश भाजपा राज्य प्रशासन के साथ बैठक करना चाहती है। इस मुद्दे पर ही चिट्ठी लेकर मुकुल राय, जयप्रकाश मजूमदार और संजय सिंह शनिवार को नवान्न पहुंचे। इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने कहा कि मुख्य सचिव के पर्सनल सेक्रेटरी ने चिट्ठी ली। हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार, 12 दिसम्बर तक बैठक करने के लिए हमने यह चिट्ठी दी है। प्रदेश भाजपा की ओर से मुकुल राय, जयप्रकाश मजूमदार और प्रताप बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य प्रशासन के साथ सहयोग कर ही रथ यात्रा निकालना चाहते है, लेकिन इतने दिन पुलिस ने हमारे साथ सहयोग नहीं किया। हालांकि अब हर हाल में पुलिस को सहयोग करना होगा।