
कोलकाता : वेस्ट बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2434 नये मामले आये है जबकि 2140 लोगों को छुट्टी दे दी गयी है। इस दौरान 46 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 67692 मामले आ चुके है जबकि 46256 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके है। संक्रमण की वजह से 1536 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 19900 सक्रिय मामले है जबकि डिस्चार्ज रेट 68.33 प्रतिशत है। कोलकाता में 750 व हावड़ा में 260 नये मामले आये है। इस दौरान कोलकाता के 639 व हावड़ा के 233 लोग ठीक होकर घर चले गये है। संक्रमण की वजह से कोलकाता के 16 व हावड़ा के 9 लोगों की मौत हो गयी है। कोलकाता में 6422 व हावड़ा में 1956 संक्रमण के सक्रिय मामले है।