
कोलकाता : बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वेस्ट बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 521 लोगों की पहचान की गयी है। इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 254 लोग ठीक होकर घर चले गये है। राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमण के 16711 मामले आये है वहीं 629 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है। जबकि अब तक 10789 लोग ठीक होकर घर चले गये है। राज्य का डिस्चार्ज रेट 64.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 5293 है। कोलकाता में 141 व हावड़ा में 106 नये मामले आये है। वहीं कोलकाता के 109 व हावड़ा के 4 लोग ठीक होकर घर चले गये है। संक्रमण की वजह से कोलकाता के 5 व हावड़ा के 2 लोगों की मौत हो गयी है। कोलकाता में कुल 1920 व हावड़ा के 689 सक्रिय मामले है।