
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घण्टे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह हाल के दिनों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा 414 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामले अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, डिस्चार्ज रेट 59.49 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 8,297 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घण्टे में 432 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
अब तक 4 लाख से अधिक टेस्ट
जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 4,01,491 सैंपल जांचे जा चुक हैं। प्रति मिलियन 4,461 लोगों के सैंपल जांचे जा रहे हैं। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के नए मामले महानगर से मिलना जारी हैं। पिछले 24 घण्टे में कोलकाता में 126 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा उत्तर बंगाल में भी कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दार्जिलिंग में 28, उ.24 परगना में 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं।