
कोलकाता : वेस्ट बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक 61 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2816 नये मामले दर्ज किये गये है वहीं 2078 लोग ठीक होकर घर चले गये है। राज्य में अब तक 83800 संक्रमण के मामले आये, 58962 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए और संक्रमण से 1846 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामले 22992 है वहीं डिस्चार्ज रेट 70. 36 प्रतिशत रहा। कोलकाता में 665 नये मामले आये है, 595 लोग ठीक होकर घर चले गये है और 25 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी जबकि कुल 6781 सक्रिय मामले है। हावड़ा में 293 नये संक्रमण के मामले आये है, 229 लोग ठीक होकर घर चले गये है, 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2072 सक्रिय मामले है।