
कोलकाता : वेस्ट बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2216 नये मामले आये है। इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अब तक के सबसे ज्यादा 1873 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर चले गये है। राज्य में अब तक 53973 मामले आ चुके है वहीं 33529 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके है जबकि 1290 लोगों की संक्रमण की वजह से अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 19154 मामले है जबकि डिस्चार्ज रेट 62.12 प्रतिशत है। कोलकाता के 699 व हावड़ा के 189 नये मामले आये है। जबकि इस दौरान 606 कोलकाता व 180 हावड़ा के लोग ठीक होकर घर चले गये है। कोलकाता के 16 व हावड़ा के 3 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी। कोलकाता में 5985 व हावड़ा में 1866 कुल सक्रिय मामले है।