
कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के 60वें दिन शनिवार को बंगाल में पिछले 24 घंटे में 127 नये कोरोना से संक्रमित लोग पाये गये है जबकि 4 लोगों की इस दौरान संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 60 लोगों को छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में अब तक कुल संक्रमण के 3459 मामले हो गये है जबकि अब तक इस संक्रमण से कुल 197 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1281 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 1909 है।