
कोलकाता : जब मुझे बंगाल का राज्यपाल बनकर यहां आने का मौका मिला तो मैं काफी खुश था परंतु आज यहां की वर्तमान परिस्थिति को देखकर मैं अत्यंत दु:खी हूं। उक्त बातें राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के दौरान कही। उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर दु:ख व्यक्त किया तथा यह भी कहा कि बंगाल महापुरुषों की भूमि है, एेतिहासिक भूमि है। बंगाल अपनी सभ्यता-संस्कृति के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में अगर शिक्षा के मंदिर में सुधार आयेगा तो बंगाल की एक अलग ही छवि होगा। श्री धनखड़ ने कहा कि मैं बंगाल का राज्यपाल होने के साथ कई विश्वविद्यालय का कुलपति हूं और इस नाते मैं यहां के शिक्षकों तथा अभिभावकों से कहता हूं कि मैं बंगाल की शिक्षा स्तर को सुधारने में अपनी पूरा जोर लगा दूंगा।