
कोलकाता : मतगणना अभी जारी है। इसी बीच सीएम तथा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने विजेताओं को बधाई दी तथा हारने वालों को हार नहीं मानने की सलाह दी। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा,सभी विजेताओं को बधाई लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं। हमें पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार साझा करेंगे। मतगणना की प्रक्रिया अभी बाकी है। वीवीपैट को मिलाकर देखना अभी भी बाकी है।