
सन्मार्ग संवाददाता,कोलकाता : शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि केंद्र सरकार अम्फान पीड़ितों के अकाउंट में सीधे रुपये पहुंचाये। इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि आइला व बुलबुल के समय राज्य सरकार द्वारा राहत सामग्री दिये जाने के दौरान काफी धांधली की गयी थी। इधर, बिजली व पानी की मांग पर विभिन्न स्थानों पर हुए प्रदर्शन को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि इस प्रदर्शन से यह साबित होता है कि सत्ताधारी पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल हुई है। वहीं दिलीप घाेष के बयान का जवाब देते हुए राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘जब दो बड़े लाेग (प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री) बात कर रहे हों तो बच्चों को चुप रहना चाहिए।’