
कोलकाता : उल्टाडांगा के बाद अब काशीपुर में नकली मसाला कारखाने का कोलकाता पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रदीप सिंह है। उसके पास से करीब 900 किलो नकली मसाला जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले ईबी अधिकारियों ने उल्टाडांगा में नकली मसाला कारखाने चलाने वाले जीतेन्द्र कहार को गिरफ्तार किया था। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि काशीपुर के काशीपुर रोड स्थित गोदाम में नकली मसाला कारखाना चलाया जा रहा है। इसके बाद शुक्रवार को इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने वहां छापामारी की। साथ ही वहां से 700 किलो डस्ट टर्मरिक, 50 किलो डस्ट कुमिन, 50 किलो धनिया, 15 किलो डस्ट अमचूर, 80 किलो राइस पाउडर, 25 किलो पीला रंग और 15 किलो लाल रंग जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त निम्न क्वालिटी के राइस पाउडर में केमिकल कलर मिलाकर नकली मसाला तैयार करता था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।