
हुगली : कोई स्कूल तो कोई नौकरी पर जाने के लिए रोजाना की तरह बुधवार की सुबह तेलिनीपाड़ा फेरी घाट की जेटी पर श्यामनगर जाने के लिए लांच का इंतजार कर रहे थे। सुबह के करीब 11 बज रहे थे। कुछ समझ में आता उससे पहले ही पानी की तेज धारा में सभी लोग नदी में डूबने लगे। दरअसल अधिक लोगों के सवार होने की वजह से फेरी घाट पर बनी बांस की जेटी टूट गयी। हुगली के डीएम संजय बंसल ने बताया कि घटना के वक्त 60 से 70 लोग जेटी पर खड़े थे जो उस जेटी की क्षमता से कहीं अधिक मानी जाती है। इस घटना में कई लोग नदी में डूब गये जबकि 3 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। मरने वालों में दो युवक और एक महिला है। मृतकों की शिनाख्त मानस कुमार घोष (26), अौर राजा चौधरी (24) के रूप में की गई है। महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। कई लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं। डूबने वालों में कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद आपदा प्रबंधन की टीम नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी हुई है। 11 लोगों को घायल अवस्था में चंदननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सुकेश जैन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद नदी में छोटी नावों पर सवार मछलियां पकड़ने गये लोगों ने नदी में डूब रहे 18 लोगों को बचाया है। मौके पर मौजूद प्रकाश चौधरी ने बताया कि सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते 50 मीटर ऊंची जेटी गंगा में बह गयी। भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने बताया कि फेरी घाट की मरम्मत का जिम्मा जिला परिषद के हाथों में है। जिला परिषद द्वारा इसका जिम्मा सुखमय मुखर्जी नामक लेजी को दिया गया था मगर ठीक से रख-रखाव नहीं करने का हवाला देते हुए फेरी घाट का जिम्मा भद्रेश्वर नगरपालिका को दिया गया। चेयरमैन ने बताया कि जिला परिषद ने पिछले वर्ष 15 नवम्बर को फेरी घाट का जिम्मा दोबारा उसी लेजी को दे दिया। घटना की खबर मिलते ही राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, सांसद रत्ना दे नाग, कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान, डीएम संजय बंसल, बर्दवान रेंज के डीआईजी राजेश कुमार सिंह, एसपी सुकेश जैन, एडिशनल एसपी इंडस्ट्रियल अतुल बी, चंदननगर के एसडीपीओ राणा मुखर्जी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे रहे। राहत और बचाव को तेज करने के लिए जिला सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, एनडीआरएफ, कोलकाता पुलिस व बैरकपुर कमिश्नरेट के गोताखोरों की टीम बुलाई गई है जो लापता लोगों को खोजने में जुटी हुई है।