
कोलकाता : कैब काे लेकर देशभर की राजनीति उछाल पर है। इस बिल के खिलाफ अन्य विरोधी पार्टियों के साथ ही तृणमूल का भी विरोध जारी है। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक ट्वीट कर कई सवाल पूछे, नैतिकता और बहुमत के बीच लड़ाई में, लोकतंत्र और तानाशाही, साहस और कायरता, अहंकार और नैतिकता, महात्मा और मोदी, भाजपा और भारत … आप क्या चुनेंगे ??? इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा था ‘भाजपा जीती और भारत हारा’। उलेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में कैब के खिलाफ धरना – प्रदर्शन किया गया। तृणमूल ने भी अपना आंदोलन और तेज करने का कर्मियों से आह्वान किया है।