
कोलकाता : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चक्रवात से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की अग्रिम तैयारियों पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में सवाल पूछा है कि आखिर ममता सरकार ने अम्फान चक्रवात से निपटने की अग्रिम तैयारी क्यों नहीं की? इस सरकार ने पूर्ववर्ती तूफानों से शिक्षा नहीं ली है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेले विभिन्न क्षेत्रों में जा रही हैं। इसमें समय बर्बाद नहीं कर मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस तरह की जिम्मेदारियां सौंपने चाहिए ताकि तेजी से लोगों तक मदद पहुंचे।