
ओडिशा : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत चुकी गई है, वहीं जबकि 900 से ज्यादा पैसेंजर घायल हैं। यह हादसा कितना भयावह था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेल की पटरी ट्रेन का फर्श फाड़कर बोगी की छत तक घुस गई। रेलवे ट्रेन का बेस बेहद मजबूती से तैयार करता है। ये बेस कुछ इस तरह का होता है, जो हजारों यात्रियों का भार झेल सके, लेकिन शुक्रवार रात जब हादसा हुआ तो रेल की पटरियां टूट गईं और ट्रेन की बेहद मजबूत फर्श को चीरकर बोगी में घुस गईं। इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। ट्रेन में सवार लोगों की क्या स्थिति रही होगी।