
श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में सोमवार की सुबह पाकिस्तान की सीमा से घुसा उसका एक और मानव रहित टोही विमान (यूएवी) देखा गया। सुबह सीमावर्ती गांव कोनी के नजदीक गंग कैनाल के बाईफिरकेशन हैड के पास फिर से यूएवी दिखाई दिया। प्रात: लगभग 5:45 बजे यह यूएवी दिखाई देने पर इस इलाके में लगभग 10 मिनट तक मोटार्र से गोले दागे जाने और एंटी एयरक्राफ्ट गन से गोलियां चलने की आवाजें आती रहीं। इस दौरान यूएवी नष्ट हो गया या पाकिस्तान सीमा में वापस चला गया, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है। इस महीने में अभी तक श्रीगंगानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आये संदिग्ध यूएवी को लगातार मार गिराया जा रहा है। अब तक इस जिले में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सात-आठ यूएवी नष्ट किये गये हैं।