World Cup 2023: कंगारुओं के खिलाफ द.अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने मचाया तूफान | Sanmarg

World Cup 2023: कंगारुओं के खिलाफ द.अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने मचाया तूफान

लखनऊ: साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने गुरुवार(12 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में शतक बना दिया। लखनऊ में हो रहे इस मैच में डि कॉक ने 90 गेंदों में शतक जमाया। उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। डि कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किए।

विश्व कप में लगातार दूसरा शतक बनाया

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण टीम के ओपनर डि कॉक ने पहले विकेट के लिए तेंबा बावुमा के साथ 108 रन जोड़े। उन्होंने पारी के 30वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद को छक्के के लिए भेजा और निजी स्कोर 100 पहुंचाया। ये वर्ल्ड कप में उनका लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी पिछले मैच में सेंचुरी जमाई थी।  इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले हर्शल गिब्स और फाफ डुप्लेसी ने भी ये कमाल किया है। डि कॉक का ये वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। लिस्ट में एबी डिविलियर्स (4 सेंचुरी) टॉप पर हैं। हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी और हर्शल गिब्स के नाम भी वर्ल्ड कप में 2-2 शतक हैं। इसी के साथ उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतक के मामले में हर्शल गिब्स (18 शतक) को पीछे छोड़ा। डि कॉक ने अपने करियर का 19वां वनडे शतक जमाया। हाशिम अमला 27 शतकों के साथ टॉप पर हैं।

 

 

Visited 148 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर