World Cup 2023: मैच शुरू होने से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने जीत लिया दिल, देखें वीडियो

पुणे: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 30वां मैच जारी है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया। श्रीलंका की टीम 240 रनों पर सिमट गई। इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज 50 ओवर भी नहीं खेल सके। 49.3 ओवर में श्रीलंका ने 240 रन बनाए। बता दें कि इस मैच का आयोजन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे स्टेडियम में हो रहा है। यह मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका कप्तान कुसल मेंडिस ने फैंस का दिल जीता। दरअसल जैसे ही खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर लाइन में खड़े हुए इसी दौरान कुसल मेंडिस के सामने खड़ा एक बच्चा बेहोश हो गया। कुसल मेंडिस ने तुरंत बच्चे को उठा लिया। जिसके बाद बच्चे को चेक-अप के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया।

 

कप्तान कुशल मेंडिस ने बच्चे को पकड़ा

खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम मैदान आई और लाइन में खड़ी हुई। उसी दौरान श्रीलंका के स्टैंड-इन कप्तान कुसल मेंडिस के सामने खड़ा एक बच्चा बेहोश हो गया। राष्ट्रगान के बीच में ही कुसल मेंडिस ने जैसे ही बच्चे के पैरों को लड़खड़ाते हुए देखा, उन्होंने तुरंत उस बच्चे को संभाला, और उसे गिरने से बचा लिया। जिसके बाद मैदान पर मौजूद मैदानकर्मी आए और बच्चे को लेकर गए। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि वह बच्चा क्यों बेहोश हुआ था। लेकिन इस घटना की वजह से मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शक भी काफी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Visited 20 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

शरीर के लिए फायदेमंद है गुनगुना पानी, जानें इसके 5 लाभकारी गुण

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन, 85 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बेंगलुरु: तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती (85) का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर