World Cup 2023: भारत-अफ्रीका मैच में कैसी रहेगी ईडन गार्डन की पिच ? किसको होगा फायदा ?

कोलकाता: विश्वकप में भारत की टीम शानदार लय में दिख रही है। टीम इंडिया रविवार(05 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के अपना अगला मैच खेलेगी। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं अफ्रीकी टीम भी 6 मैच जीत चुकी है। जबकि 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आपको बताते हैं कि रविवार को मैच में कैसी होगी ईंडन गार्डन की पिच।

बैटिंग के लिए अनुकूल होगी पिच

बैटिंग के लिए ईडन गार्डन की पिच सही मानी जाती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच काली मिट्टी से बनी है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है। वहीं दूसरी इनिंग में स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम होने वाला है। टॉस के बाद पहले बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता हैं। यहां जो 37 वनडे मैच खेले गए हैं उसमें से 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 15 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 240 है।

कैसी होगी ईडन की पिच

वहीं, कोलकाता के मौसम की बात करें तो दो दिनों से मौसम में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं, रविवार को मौसम एकदम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जिससे फैंस को बिना रुकावट के पूरी मैच देखने को मिलेगी। दिन का तापमान 20 डिग्री से 32 डिग्री सेलशियस के बीच रहेगा। यहां 62 प्रतिशत उमस रह सकती है।

90 बार आपस में भिड़ चुकीं हैं दोनों टीमें

अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 90 मैच खेले जाएंगे। इसमें से भारत 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं। तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां दोनों टीमों का पांच बार सामना हुआ है। इन 5 मैचों में से तीन बार साउथ अफ्रीका ने तो दो बार भारत को जीत मिली है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

बदलते मौसम में शरीर में एनर्जी की लगती है कमी ? इन बातों का रखें ध्यान

कोलकाता:  दिसंबर का महिना आ गया है। धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे समय में बदलते मौसम के कारण शरीर में एनर्जी की कमी आगे पढ़ें »

आज देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस तरह से गुजरा आखिरी समय

नई दिल्ली: देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की आज(3 दिसंबर)  जयंती है। उनका जन्म बंगाल प्रेसीडेंसी में जेरादेई में 03 दिसंबर 1884 को हुआ आगे पढ़ें »

ऊपर