World Cup 2023: PCB ने ICC से की शिकायत, BCCI के खिलाफ इस मामले में लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: 5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हो रहा है। इस साल भारत इसकी मेजबानी करेगा। ऐसे में कुछ टीमें भारत पहुंच चुकी है जबकि कुछ टीमें आने वाले दिनों में यहां पहुंचने वाली है। बता दें कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीज़ा नहीं मिला है। इसको लेकर मामला गर्म है। पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर ICC को चिट्ठी लिखी है।

पाकिस्तान वीजा को लेकर है परेशान

पाकिस्तान की टीम अपना पहला वार्म अप मैच 29 सितंबर को खेलेगी। 27 सितंबर को पाक टीम को हैदराबाद पहुंचना है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी टीम और उनके सपोर्ट स्टाफ को वीज़ा नहीं मिल पाया है। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता उमर फारूक का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि PCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चिट्ठी लिखी है और वर्ल्ड कप के लिए वीज़ा मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता जताई है।

पूरे प्लान में करना पड़ा बदलाव- PCB

एक बयान में PCB ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम को वीजा संकटों से गुजरना पड़ रहा है। यह उनके लिए बहुत दुख की बात है। वो भी ऐसे समय में जब सामने विश्वकप हो। सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाना हो ऐसे समय में टीम को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीसीबी ने कहा कि हमें वार्म अप मैच से पहले अपने प्लान में पूरा बदलाव करना पड़ा है, क्योंकि खिलाड़ियों को अभी तक भारत जाने की अनुमति ही नहीं मिली है।

हैदराबाद में पाक टीम खेलेगी दो लीग मैच

भारत आने से पहले पाकिस्तान की टीम को दुबई में रुकना था। इसके बाद भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन भारत से वीज़ा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान को प्लान रद्द करना पड़ा और दोबारा पूरा प्लान करना पड़ा। बता दें कि पाकिस्तान को अपने दो वार्म अप मैच और दो शुरुआती लीग मुकाबले हैदराबाद में ही खेलने हैं, ऐसे में अब टीम दुबई नहीं जाकर सीधे भारत पहुंचेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर