लिवरपूल : दो बार की चैंपियन निकहत जरीन ने मंगलवार को कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पदार्पण कर रही मीनाक्षी ने आसान जीत के साथ अंतिम 8 में जगह बनाई। पेरिस ओलंपिक के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही ड्रॉ में गैर वरीयता प्राप्त निकहत ने महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। हालांकि यह स्कोर 21 वर्षीय जापान की युना निशिनाका द्वारा दी गई कड़ी टक्कर को नहीं दर्शाता। पहले दौर में बाई हासिल करने वाली मीनाक्षी ने अपने अभियान की शुरुआत चीन की वांग क्यूपिंग के खिलाफ 48 किग्रा वर्ग में 5-0 की शानदार जीत के साथ की जो एक गैर ओलंपिक वर्ग है।
पुरुष मुक्केबाजों में लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) को आज हार मिली। सोमवार देर रात सुमित कुंडू (75 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा) नरेंद्र बेरवाल (90 किग्रा से अधिक) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। सुमित को मौजूदा यूरोपीय मिडिलवेट चैंपियन बुल्गारिया के रामी किवान ने 5-0 से करारी शिकस्त दी। सचिन को 60 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के बिबार्स झेक्सेन के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा जबकि नरेंद्र भी इटली के डिएगो लेंजी के खिलाफ इसी स्कोर से हार गए। भारत की 20 सदस्यीय टीम के आधे से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं।