रिजर्व डे में भी आई बारिश तो कौन होगा विजेता?

– आज के महामुकाबले में कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ऐसे होगा फैसला
अहमदाबाद :
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे (29 मई) को होना है। एक तरफ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी तो वहीं, हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मैच से पहले एक बड़ा सवाल यह है कि अगर भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो विजेता कैसे घोषित होगा। आइए आपको बताते हैं। क्या है रिजर्व डे नियम?

रिजर्व डे का मतलब होता है अगर बारिश के कारण तय दिन मैच पूरा नहीं होता है तो वह मैच अगले दिन पूरा किया जाएगा। हालांकि, अगर मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकीं जाती है तो अगले दिन नए सिरे से मुकाबला शुरू होगा। रिजर्व डे हर मैच के लिए नहीं बल्कि बड़े टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबलों के लिए रखा जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2023 फाइनल के लिए भी यही नियम लागू हुआ है। मैच 28 मई को नहीं हुआ जिसके बाद रिजर्व डे के चलते 29 मई को शिफ्ट करना पड़ा।
मैच में डल पाए कुछ ओवर तो क्या होगा?
ऐसे तो मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा, लेकिन अगर बारिश फिर खलल डालती है तो 9:35 तक इंतजार किया जाएगा। अगर फिर भी बारिश नहीं रुकती है तो इसके बाद ओवर में कटौती शुरु हो जाएगी। मैच में नतीजे के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है। हालांकि, यह भी एक दिलचस्प वाकया है कि अगर एक टीम पूरे ओवर खेल लेती है और दूसरी पारी के दौरान बारिश आ जाती है जिस कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसे में DLS (डकवर्थ लुईस नियम) लागू होगा। इसके तहत मैच के विजेता का ऐलान हो जाएगा।

नहीं फेंकी गई एक भी गेंद तो कौन होगा विजेता?

यदि आज (29 मई) रिजर्व डे पर बारिश एक बार फिर मूसलाधार रूप अपनाकर पड़ती रही और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकीं जाती है, तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस के लिए बेहद ही मायूसी वाला पल होगा। ऐसी परिस्थिति में लीग मैचों के हिसाब से अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब अगर आईपीएल 2023 की अंकतालिका पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस टीम 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और इस नियम के हिसाब से वह ही विजेता होगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर