

नयी दिल्ली : भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने सोमवार को 2026 एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह क्वालीफायर 13 से 17 अक्टूबर तक किर्गिस्तान के बिश्केक में खेला जाएगा। तीन टीम के ग्रुप जी में भारत का सामना 13 अक्टूबर को मेजबान किर्गिस्तान और 17 अक्टूबर को उज्बेकिस्तान से होगा।
ग्रुप विजेता अगले साल चीन में होने वाले 12 टीम के फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा। अगस्त में भूटान में सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप जीतने के बाद भारतीय टीम ने बेंगलुरू में ट्रेनिंग शिविर जारी रखा और फिर गोवा में ट्रेनिंग की। भारतीय टीम पहले मैच से छह दिन पूर्व मंगलवार को बिश्केक पहुंचेगी जिससे कि किर्गिस्तान की राजधानी के अपेक्षाकृत ठंडे मौसम के अनुकूल हो सके।