
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के घर खुशखबरी आई है। क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुरी ने बेटे को जन्म दिया है। क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और फैन्स के साथ खुशखबरी साझा की है। क्रुणाल ने अपनी वाइफ पंखुरी और बेटे के साथ तस्वीर साझा की। साथ ही अपने बेटे का नाम भी बता दिया, दोनों ने अपने बेटे का नाम कवीर क्रुणाल पंड्या रखा है। क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस के साथ रहे और अब लखनऊ सुपर जायंट्स के उप-कप्तान हैं। क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज खेल रहे थे।