इस स्टार ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, फैंस में छाई मायूसी की लहर

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। प्रिटोरियस ने अपने दम पर साउथ अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं। उनके संन्यास लेते ही फैंस ही मायूसी की लहर दौड़ गई है। स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने अफ्रीका के लिए साल 2016 में डेब्यू करने के बाद से ही 30 टी20 मैच, 27 वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले हैं। वह दो वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे हैं

भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच

ड्वेन प्रिटोरियस ने भारत के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में प्रिटोरियस ने सूर्यकुमार यादव को 8 रन पर आउट कर दिया था। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वो अपने बाकी के करियर में पूरा ध्यान टी20 और बाकी के शॉर्ट फॉर्मेट पर लगाना चाहते हैं। 33 साल के इस प्लेयर ने अपने कोचों, टीम के साथियों और परिवार को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और फाफ डु प्लेसिस के लिए विशेष धन्यवाद दिया। ड्वेन प्रिटोरियस ने आगे कहा, ‘बड़े होकर मेरा एकमात्र टारगेट था कि किसी भी तरह से साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहते थे। इसके लिए भगवान ने मुझे प्रतिभा और सफल होने के लिए एक गंभीर इच्छाशक्ति दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

कर्नाटक: कांग्रेस नेता की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, मुस्लिम युवक फैयाज अरेस्ट

हुबली: कर्नाटक के हुबली में यहां प्रेम प्रस्‍ताव ठुकराने पर एक मुस्लिम युवक ने कॉलेज कैम्पस में कांग्रेस नेता की बेटी की चाकूओं से गोदकर आगे पढ़ें »

Iran-Israel War: देर रात इजरायल ने ले लिया हमले का बदला, ईरान पर …

नई दिल्ली : बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। अब खबर आई है कि इजरायल ने भी पलटवार आगे पढ़ें »

ऊपर