भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रिटायर लेगा यह सीनियर खिलाड़ी | Sanmarg

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रिटायर लेगा यह सीनियर खिलाड़ी

जोहान्सबर्ग: भारत- अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार(22 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें कि उन्होंने 2012 में टरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने अब तक 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 5146 रन बनाए हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा, एल्गर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, पहला टेस्ट उनके शहर सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, दूसरा केपटाउन में तीन से सात जनवरी के बीच होगा जहां उन्होंने पहला टेस्ट रन बनाया था।

हर अच्छी चीज का होता है अंत- एल्गर

एल्गर ने आठ वनडे भी खेले हैं और आखिरी वनडे 2018 में खेला था। एल्गर ने कहा, बारह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में मैने कभी सोचा भी नहीं था, यह अद्भुत सफर रहा है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और भारत के खिलाफ यह सीरीज मेरी आखिरी होगी, मैने इस खूबसूरत खेल से विदा लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा, यह मेरा पसंदीदा मैदान है जहां मैने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट रन बनाये थे और आखिरी भी वहीं बनाऊंगा।

भारत के खिलाफ जड़ा था शतक

36 साल के डीन एल्गर 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। भारत दौरे पर उन्होंने  शतक जड़ा था और 160 रन की दमदार पारी खेली थी।

 

Visited 32 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर