नई दिल्ली: T20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला है। उससे पहले टी20 विश्वकप से जुड़ी महत्वपूर्ण ख़बर सामने आई है। अगले साल होने वाले इस सीरीज के लिए दो और टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। ये टीमें हैं- नेपाल और ओमान। नेपाल और ओमान ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इन दोनों ने एशिया क्वालिफायर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद ये उपलब्धि हासिल की। ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से हराया था। वहीं, नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराया।
2014 के बाद हुई नेपाल की वापसी
इस मैच में नेपाल ने स्पिनर कुशल मल्ला (11 रन देकर 3 विकेट) और संदीप लामिछाने (14 रन देकर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूएई को 9 विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए। जवाब में नेपाल ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर आसिफ शेख 64 और रोहित पॉडेल 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। बता दें कि नेपाल की टीम 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।
ओमान तीसरी बार खेलेगा टी20 विश्वकप
ओमान की बात करें तो बहरीन और ओमान के बीच कीर्तिपुर में सेमीफाइनल मैच हुआ। बहरीन की टीम 9 विकेट पर 106 रन बना पाई जिसके बाद ओमान ने कश्यप प्रजापति (नाबाद 57) और प्रतीक अठावले (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल किया। ओमान के आकिब इलियास ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओमान तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा।
4 जून 2024 से शुरू होगा मुकाबला
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंटीज और अमेरिका को सौंपी गई है। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इतनी टीमें खेलती नजर आएंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 4 जून को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 20 जून को होगा। 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, सुपर-8 में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे।