
- सूर्यकुमार यादव
गांगुली ने सुर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि वह इस समय सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं.। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भले ही इस समय वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आप उन्हें युवा नहीं मान सकते हैं।
- पृथ्वी शॉ
सौरव गांगुली ने पृथ्वी शॉ को प्रतिभाशाली बताया उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ बेहद प्रतिभशाली खिलाड़ी हैं। वह अभी युवा खिलाड़ी हैं और टी20 क्रिकेट में कमाल करने की ताकत रखते हैं। पृथ्वी इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
- ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज ने आईपीएल में अलग ही छाप छोड़ी है। ऋतुराज ने आईपीएल में मात्र 36 मैच ही खेले हैं। इतने ही मैचों में उन्होंने 10 अर्धशतक और 1 शतक लगा दिया है। गांगुली ने कहा कि मैं इस खिलाड़ी पर नजर रखूंगा।
- उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक की भी गांगुली ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी गति से लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उमरान ने खेले गए 17 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
- शुभमन गिल