
लंदनः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को लंदन में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। एक दिन पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लंदन में ही वाइफ साक्षी और कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ केक काटते दिखे थे। अब गांगुली का बिंदास अंदाज दिखा है। दादा ने वाइफ डोना और बेटी सना के साथ लंदन की सड़कों पर जमकर डांस किया।
गांगुली का यह बिंदास अंदाज क्रिकेट मैदान से बाहर पहली बार देखने को मिला है। इस खुशनुमा मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह कुछ करीबी दोस्तों के साथ वीडियो में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज के ‘तू मेरा हीरो…’ गाने पर ठुमका लगाते दिख रहे हैं।
Sourav Ganguly Celebrating 50th B’day dancing Midnight with daughter Sana & Wife Dona Ganguly in London.@SGanguly99 #HappyBirthdayDada #BCCI #SouravGanguly #SouravGangulybirthday #birthday #Cricket #Dada pic.twitter.com/DO5sNr3bKy
— Vineet Sharma (@Vineetsharma906) July 8, 2022
इस वीडियो से पहले सौरव गांगुली को भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राजीव शुक्ला के साथ डिनर करते हुए देखा गया था। भारतीय क्रिकेट को दुनिया के शीर्ष पर ले जाने वाले सौरव गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत शानदार शतक के साथ की थी। 24 वर्षीय की उम्र में गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और शानदार 131 रन की पारी भी खेली। वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं।