
बर्मिंघमः कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दूसरा गोल्ड और ओवऑल 5वां मेडल जीत लिया है। वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने बीच मुकाबले के दौरान चोटिल होने के बावजूद हार नहीं मानी और मेंस 67 केजी कैटेगरी में सुनहरी कामयाबी हासिल की। उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 केजी वेट उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 300 केजी वेट उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। समोआ के वाइवापा आइओने (293 केजी) ने सिल्वर जीता। जेरेमी ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 केजी का वेट उठाया और गोल्ड मेडल पोजीशन पर आ गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 केजी वेट उठाकर गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी पोजीशन और मजबूत कर ली है। जेरेमी ने तीसरी कोशिश 143 केजी वेट पर की लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।