
नई दिल्ली : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में कुल 203 रन बनाए और 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने एजबेस्टन में इस मुकाबले की पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन का योगदान दिया।
ऋषभ पंत ने विदेशी सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच में विकेटकीपर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकॉट के नाम था। वालकॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर 1950 में 14 और 168 नाबाद रनों की पारी खेली थी।
इतना ही नहीं, पंत विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट में वनडे की तरह बल्लेबाजी की। उन्होंने 111 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के जड़े और 146 रन का योगदान दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 86 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 57 रन बनाए।