इस मैदान पर खेला जाएगा आईपीएल 2022 का फाइनल मैच

नई दिल्लीः आईपीएल 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 2022 में अभी तक 47 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 27 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि आखिर किस क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जय शाह ने ये भी बताया कि आईपीएल 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

कहां-कहां होंगे मैच 

बता दें कि आईपीएल 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मैच होना है।

पुणे में वुमेन्स टी-20 चैलेंज का आयोजन

बता दें कि आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी। इसके अलावा जय शाह ने जानकारी दी है कि वुमेन्स टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू हो रहा है, जो पुणे में आयोजित होना है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर