
मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट : लवलीना, जानी और पिंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 5-0 से ध्वस्त किया
नई दिल्लीः एशियाई स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) और विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेने के अलावा दो और भारतीय रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज (57 किलो) और पूर्व विश्व युवा चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता जानी (60 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
लवलीना का अगला मुकाबला एलिना से
इस साल स्ट्रांजा मेमोरियल कप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने रूस की अनास्तासिया सिगाएवा को 5-0 से हराया। अब वह बेलारूस की एलिना वेबेर से खेलेगी।
पूजा ने लौरा को दी मात
पूजा ने रूस की लौरा मामेदकुलोवा को 4-1 से मात दी। जानी ने बेलारूस की अनास्तासिया ओबुशेंकोवा को 5-0 से हराया।
पिंकी की एकतरफा जीत
पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। इंडिया ओपन 2018 चैम्पियन को बेलारूस की यूलिया अपानासोविच ने 5-0 से शिकस्त दी।
पुरुषों में आशीष इंशा (50 किलो) ने अजरबैजान के सलमान अलीजादे को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। उनसे पहले राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (56 किलो), जीबी मुक्केबाजी रजत पदक विजेता गोविंद साहनी (49 किलो) और 2018 इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता संजीत (91 किलो)भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।