2024 में शादी करेंगे Neeraj Chopra ! | Sanmarg

2024 में शादी करेंगे Neeraj Chopra !

जानें नीरज चोपड़ा को किससे है प्यार, कब होगी शादी…. पिता ने खोला राज

नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और सोमवार को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर पूरे देश को गौरवान्वित किया। 25 वर्षीय यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने वाले पहले भारतीय बने। उनकी इस जीत से जहां देश भर में जश्न का माहौल हैं वहीं उनकी शादी की चर्चाएं भी होने लगी है। जिसपर उनके पिता ने बड़ा खुलासा किया है। जैसे ही नीरज ने स्वर्ण पदक जीता, उनके गांव में जश्न की लहर दौड़ गई और उनके परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार नाचने और जयकारे लगाने लगे। मिठाइयां बांटी गईं और पूरे गांव ने भारत के गोल्डन बॉय की जीत का जश्न बड़े उत्साह से मनाया। ये उनके लिए भी गर्व की बात है।
नीरज चोपड़ा कब करेंगे शादी?
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की जीत के बाद उनके पिता काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसे देश की जीत बताई और साथ ही गोल्डन बॉय के शादी के प्लान का भी जिक्र किया। पिता ने कहा कि “यह हमारे परिवार, हमारे गांव और पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम क्षण है। उनका स्वर्ण पदक देश के लिए एक खुशी का क्षण है। युवाओं को मेरा संदेश है कि उन्हें अपने माता-पिता की बात सुननी चाहिए और माता-पिता को भी अपने बच्चों का हर काम में समर्थन करना चाहिए।”
वहीं उनके पिता सतीश कुमार से जब नीरज की शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘ फिलहाल इसे लेकर कोई प्लान नहीं है, 2024 का जो ओलंपिक होगा इसके बाद ही सोचेंगे।’ उनके जवाब से साफ है कि फिलहाल नीरज देश के लिए एक और ओलंपिक मेडल लाने पर फोकस करना चाहते हैं।
रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर
इस बीच, परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि “सबसे पहले, मैं सभी आशीर्वादों के लिए भगवान और सभी देशवासियों को उनके द्वारा दिखाए गए समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि सभी के लिए खुशी का पल है।” पूरा देश। जब पूरा देश देर रात तक जाग रहा है और नीरज का खेल देख रहा है तो हम इससे ज्यादा और क्या मांग सकते हैं? यह गर्व का क्षण है और हम इसे पूरे दिल से मनाएंगे।

 

Visited 209 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर