महिला ने मांगा था तिरंगे पर ऑटोग्राफ, Neeraj Chopra ने किया …

बुडापेस्ट : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया। वह इन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने यहां खेली गई चैम्पियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंका। उनके इस खेल को देखकर हंगरी के लोग भी उनके दीवाने हो गए। नीरज ने इस मौके पर यहां मैच देखने पहुंचे कई दर्शकों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इस मौके पर उनकी एक तस्वीर वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है हंगरी की एक फैन ने नीरज से भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगा था, लेकिन नीरज ने इससे साफ इनकार कर दिया। नीरज भारतीय फ्लैग कोड 2002 को बेहतर जानते हैं और इसके मुताबिक, तिरंगे झंडे पर उसके मूल स्वरूप के अलावा कुछ भी अंकिंत नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो यह उसका अपमान है।

नीरज ने नहीं दिया तिरंगे पर ऑटोग्राफ

 

जब नीरज से इस फैन ने यह मांग की उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इस महिला की टीशर्ट पर अपना ऑटोग्राफ जरूर दिया। नीरज इस महिला के दाएं शोल्डर के नीचे बाजू पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं। 25 वर्षीय नीरज ने इस मौके पर कहा, ‘मैं आगे अपने साथ पोडियम पर अपने साथ दूसरे भारतीयों को भी देखना पसंद करूंगा। यह मजेदार होगा।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Lata Mangeshkar Birthday : जब स्वर कोकिला ने कही थी चौंकाने वाली बात

मुंबई : लता मंगेशकर को भारत की सुर साम्राज्ञी कहा जाता रहा है। भारतीय सिनेमा में उनसे बड़ी गायिका किसी और को नहीं माना जाता आगे पढ़ें »

ऊपर